ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर : लिंक कालोनी और आबाद पुरा में पानी की बूंद को तरसे लोग, 3 दिनों से सप्लाई बंद

जालंधर, 17 सितंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर की लिंक कालोनी और आबादपुरा में पेयजल का संकट पैदा हो गया है। पिछले तीन दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई बंद है, जिससे लोग परेशान हैं। बताया जा रहा है कि कालोनी का ट्यूबवेल खराब हो गया है, जिससे पानी की सप्लाई बंद है।

लिंक कालोनी और आबादपुरा समेत आसपास की कालोनियों में पेयजल सप्लाई बंद है। शिकायत के बाद भी न तो ट्यूबवेल दुरुस्त करवाया गया और न ही कालोनी में वाटर टैंकर भेजे गए। जिससे कई मोहल्ले के लोग पीने का पानी के लिए परेशान हो गए हैं।

लिंक कालोनी के निवासी और आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह अरोड़ा ने निगम कमिश्नर गौतम जैन से पानी सप्लाई बंद होने की शिकायत की है। साथ ही मांग की है कि जब तक ट्यूबवेल ठीक नहीं हो जाता है, तब कर मोहल्ले में वाटर टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाए।

नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने वाटर सप्लाई ब्रांच के अफसरों को ट्यूबवेल ठीक करवाने का आदेश दिया है, साथ ही कहा है कि मोहल्ले में वाटर टैंकर से पानी की सप्लाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button