ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर में PCS एसोसिएशन की हड़ताल के बाद लोगो व इमीग्रेशन कंपनियों के मालिक और विद्यार्थीयों को भारी परेशानी

जालंधर, 10 जनवरी (कबीर सौंधी) : बीते दिनों RTO दफतर में RTA नरिन्द्र सिंह धालीवाल की एक भ्रष्टाचार के मामले में विजीलैंस द्वारा गिरफतारी के बाद मामला गर्मा गया है। भगवंत मान सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुहिम में जहां RTA पर बड़ी कार्रवाई हुई, वहीं इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए PPS अधिकारियों ने आंदोलन छेड़ दिया है, जिसके तहत जिले के RTA व ट्रैक दफतरों का स्टाफ 13 जनवरी पर सामूहिक छुट्टी पर चला गया।

जिसके बाद से इन दफतरों के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं, जिनमें रोजाना पब्लिक डीलिंग के काम होते हैं। लाईसेंस आवेदकों से लेकर कई कामकाज ऐसे थे जहां कामकाज पूरी तरह से बंद था और बिल्डिंग में ताला लगा हुआ होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर क्लर्कों ने भी सामूहिक छुट्टी पर जाकर सभी को हैरान कर दिया है और 13 जनवरी तक कोई राहत मिलने की अब उम्मीद भी नहीं दिख रही है।

इन सबके बीच जालंधर के वह 400 के करीब ट्रैवल एजेंट जिनके लाइसेंस सस्पेंड जालंधर के जिलाधीश‌ द्वारा किये गए थे। उनको PCS एसोसिएशन द्वारा की गई 14 जनवरी तक की हड़ताल ने बड़ी ही असमजस में डाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार‌ से ही उक्त ट्रैवल एजेंट अपने डाटा लेकर जिलाधीश कार्यालय में संबंधित स्थान के चक्कर लगा रहे हैं।

ताकि वह अपने ऑफिशियल डाटा जोकि तय समय के अनुसार किसी वजह से नहीं जमा करवा पाए थे, को जमा करवाकर अपने ससपेंड हुए लाइसेंसों को बहाल करवा सकें और जिन विद्यार्थियों के स्टडी Visa आ रहे हैं या जिनके आने वाले हैं उससे संबंधित जानकारी वह अपने क्लाइंट्स को दे सकें। मिली जानकारी के अनुसार अब अचानक हुई PCS एसोसिएशन की हड़ताल के बाद से इमीग्रेशन से संबंधित ऑफिस भी बीते दिन से बंद होने के कारण जहां विद्यार्थी अपनी फाइलों को लेकर चिंतित हैं।

वहीं इमीग्रेशन कंपनियों के मालिकों द्वारा ऑफिस जाना और उसको खोलकर काम करना भी बड़ी चुनौती तब‌ तक बना हुआ है जब तक की वह अपने उक्त दस्तावेज उक्त स्थान पर जमां करवाकर उसकी रिसीविंग नहीं ले लेते‌। इसके लिए कुछ इमीग्रेशन कपनियों के मालिकों ने जिलाधीश जालंधर IPS जसप्रीत सिंह से गुहार लगाई है की इसके लिए उनको कुछ राहत देते हुए दस्तावेज जाम करवाने वाले उक्त कार्यालय को कुछ समय के लिए खोला जाये, ताकि वह अपने दस्तावेज जाम करवाकर पेंडिग पड़े कार्य को बेझिझक कर सकें। वहीं विद्यार्थियों को भी अब अपने दस्तावेज और अपने स्टडी वीज़ा को लेकर चिंता सताने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button