जालंधर, 07 अक्तूबर (ब्यूरो) : 2023 में सुर्खियों में आए मोबाइल ऐप के जरिए करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में ED ने एक बार फिर से बड़ा एक्शन लिया हैं। जालंधर के एक बड़े बिल्डर के ठिकानों में पर ईडी ने छापेमारी की हैं, अधिकारियों की तरफ से रिकॉर्ड खंगाले जाने की ख़बर सामने आ रही हैं।
महादेव सट्टेबाजी ऐप के नाम से चल रहे इस ऐप में करीब 15,000 करोड़ रुपए की घोटाले की बात सामने आई थी। इस संबंध में दर्ज की गई एफ.आई.आर. में 31 लोगों का नाम हैं जिस में जालंधर के बड़े बिल्डर का भी नाम शामिल है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के तार दुबई के साथ-साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी जुड़े होने के आरोप भी लग चुके हैं।
महादेव ऐप मामले में रडार पर आए जालंधर के बिल्डर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं रियल एस्टेट कारोबारियों, उद्योगपतियों और मैच फिक्सिंग सट्टेबाज भी ईडी के निशाने पर आ गए हैं। क्यों कि बिल्डर के जिन पार्टनरों ने महादेव ऐप में बड़ी राशि इन्वैस्ट की थी ईडी की तरफ से इन सभी लोगों के खाते भी खंगाले जाने की संभावना है।