जालंधर, 11 मई (राज कटारिया) : जालंधर शहर के बस्ती अड्डा इलाके में आज दर्दनाक हादसा हो गया जब एक्टिवा सवार एक व्यक्ति की घोड़ा रेहड़े से टकराने से मौत हो गई। यह हादसा अड्डा बस्ती से भगवान वाल्मीकि मंदिर के समीप हुआ।
एक तेज रफ्तार में चल रही घोड़ा गाड़ी का अचानक सड़क के बीचों बीच टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर एक्टिवा सवार से टकरा गया। इस दौरान एक्टिवा पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों से तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक की पहचान तरसेम सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई, जो सिवरेज मैन की नौकरी करता था। वह भार्गव नगर में ड्यूटी करता था। अपने साथी के साथ बबरीक चौक जौनपर में बिजली का बिल जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में बेकाबू घोड़ा गाड़ी से टक्कर होने से उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।