ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर में हिंदुओं की आस्था पर प्रहार! आगबबूला हुए हिन्दू संगठन फूंकेंगे CM भगवंत मान का पुतला

श्री देवी तालाब मन्दिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, गौशाला और स्कूल के नजदीक शराब का ठेका खुलने से शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में भारी रोष

जालंधर, 26 मई (कबीर सौंधी) : सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के नजदीक शराब का ठेका खुलने से लोगों के मन मे प्रशासन व आप सरकार के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है । वही इस मामले में श्री देवी तालाब मन्दिर कमेटी के महासचिव श्री राजेश विज ने भारी आपत्ति जताई है।

उन्होंने कहा कि हमें नही मालूम प्रशासन ने यह शराब के ठेके को कैसे इजाजत दे दी प्रशासन को समझना चाहिए कि भारत में ही नही विश्व भर में श्री देवी तालाब मन्दिर की मान्यता हैं। इस रोड पर प्राचीन हनुमान मंदिर और गौशाला भी स्थित है। हजारो लोग हर रोज मन्दिर में दर्शन व गौशाला में सेवा के लिये आते हैं और यह श्री देवी तालाब मंदिर सिद्ध शक्ति पीठ हैं । लाखों करोड़ों हिंदुओं की आस्था इस मंदिर के साथ जुड़ी हुई है फिर इतना कुछ होते हुए इस सड़क पर शराब का ठेका खुलने से जालंधर के लोगो का सिर शर्म से झुक गया है। साथ ही मां त्रिपुरमालिनी जी के भक्तों के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि ठेके के नजदीक APJ स्कूल भी है जिस से बच्चों पर भी बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हिंदुओ की आस्था का ध्यान रखते हुए इस ठेके को बंद करवाना चाहिए।

शराब के ठेके को लेकर शहर के कई हिदू संग़ठनो में भारी रोष

इस मामले में पंडित दीनदयाल स्मृति मंच के प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि मंदिर के नजदीक ठेका खुलने से धार्मिक भावना आहत होगी। आसपास के दुकानदारों के व्यापार पर भी असर होगा। यहां पास में ही स्कूल है। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। सड़क पर असामाजिक तत्व का जमावड़ा लगने से माहौल खराब होगा और महिलाओं की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा होगा।

अगर यह ठेका बंद न किया गया तो समूह हिन्दू संगठन रविवार शाम 6 बजे श्री सत्य नारायण मंदिर, टांडा रोड में हिन्दू संग़ठन शराब के ठेके के खिलाफ इकट्ठे होंगे। उस के बाद भगवंत मान का पुतला फूंक प्रदर्शन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सोमवार को जिलाधीश महोदय को मांग पत्र दिया जायेगा। किशन लाल शर्मा ने हिन्दू संगठनो को अपील की कि जो श्री देवीतलाब मन्दिर में और माता त्रिपुरमालिनी में आस्था रखते है वो सभी भक्तजन रविवार को शाम सत्य नारायण मंदिर पहुंचे। शराब के ठेके के बाहर रोष प्रदर्शन करते हुए किशनलाल शर्मा, हैप्पी शर्मा, डॉक्टर विनीत शर्मा,धर्म पाल, विशाल कुमार, राकेश शर्मा, गौरव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button