Uncategorized

जालंधर में हाई प्रोफाइल राजनीतिक ड्रामा ; पूर्व MLA शीतल अंगूरल के “आप” पार्टी का कच्चा-चिट्ठा खोलने के दावे हुए खोखले साबित

जालंधर, 04 जुलाई (कबीर सौंधी) : पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के परिवार पर आरोप लगाने व मुख्यमंत्री को चैलेंज कर अवैध धंधों की आडियो व Evidence जनता की अदालत में पेश करने के दावे आज उस समय बुरी तरह फ्लाप हो गए जब भाजपा प्रत्याशी एक हाईवोल्टेज ड्रामे में हजारों लोगों व मीडीया के बीच आरोपों को साबित करने में बुरी तरह नाकाम रहे। बता दे की आए दिन सोशल मीडिया पर लाईव हो कर शीतल अंगुराल दंबंगाई अंदाज में मुख्यमंत्री के परिवार व आप विधायक रमन अरोड़ा को उनके विरुद्ध सबूत जनता की अदालत में रखने को लेकर धमका रहे थे व इसके लिए शीतल द्वारा बकायदा 5 जुलाई का टाईम भी निश्चित किया था।

इस सबके चलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कल एक रोड शो के दौरान कहा था कि यदि शीतल के पास वास्तव में कोई सबूत है तो उसे 5 जुलाई तक इंतजार करने की क्या जरुरत है वह आज ही उसे जनतक करे । मुख्यमंत्री के इस चैंलेज को कबूल करते हुए शीतल ने आज 4 जुलाई को ही बाबू जगजीवन राम चौंक में 2 कुर्सियां लगाकर मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया व कहा की वह मुख्यमंत्री का चैंलेज कबूल करता है व आज ही सबूत जनता की अदालत में मीडीया व पार्टी की वरिष्ठ लीडरशीप के समक्ष जनतक करेगा । इस सारे घटनाक्रम को शीतल द्वारा बेहद ड्रामाटिक ढंग से प्रस्तुत किया गया व एक पैनड्राइव बार-बार हवा में लहराई जाती रही।

मौके पर मौजूद शीतल के समर्थक, मीडीया व वरिष्ठ लीडरशिप 2 घंटे इस बात का इंतजार ही करते रहे की आखिर इस पैनड्राइव में आखिर कौन से आरोप है जिन्हें शीतल द्वारा इतने दिनों से बड़े बारुदी ढंग से पेश किया जाता रहा है पर लगभग 2 घंटे अपने पुराने अंदाज में शीतल भावुक अंदाज में भाषण देते रहे और अपने परिवार को ही जान का खतरा बताते रहे व बाद में मुख्यमंत्री के न पहुंचने का बहाना करके यह कह कर चलते बने की अब वह यह पैनड्राइव मुख्यमंत्री को नीजि रुप में ही मिलकर सौंपेंगे।

अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही भाजपा की वरिष्ठ लीडरशिप, मीडीया व समर्थक शीतल के इस नाटक के बाद अपना सा मुंह लेकर वहां से चलते बने। पार्टी सूत्रों की माने तो पार्टी से संबंधित कुछ वरिष्ठ नेताओं ने तो यहां तक कहा की उन्हें ऐसे नाटक की कतई उम्मीद नहीं थी इससे पार्टी की साख को बट्टा ही लगा है। दूसरी तरफ शीतल ने कहा की उसने तथाकथित आरोपों की पैनड्राइव पार्टी के हाईकमान को सौंप दी है और पार्टी हाईकमान ही इस पर अब आगे कार्रवाई करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button