जालंधर, 01 मई (कबीर सौंधी) :- शहर में सुरक्षा प्रबंधों को और मज़बूत करते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर की तरफ से शहर में स्पैशल आप्रेशन ग्रुप (एस.ओ.जी.) की कंपनी को तैनात किया गया है।इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह कंपनी तैनात करने का मुख्य उद्देश्य शहर में हर कीमत पर जुर्मों पर काबू पाकर अमन कानून को बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस शहर निवासियों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है जिसके चलते शहर में विशेष तौर पर प्रशिक्षित और हाईटेक कमांडो तैनात किये गए हैं जो शहर में नियमत तौर पर संवेदनशील इलाकों की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने की इजाज़त नहीं दी जायेगी और यदि कोई कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा बलों की तरफ से शहर में अमन-कानून को बहाल रखने के लिए लगातार चौकसी रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आधिकारियों को बता दिया गया है कि अमन-कानून को बहाल रखने के लिए लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सेवा के लिए है इसलिए सभी आधिकारियों और कर्मियों को अपनी ड्यूटी पूरी लगन,समर्पण भावना और पेशेवराना ढंग के साथ निभानी चाहिए।
पुलिस कमिश्नर ने दोहराया कि शहर में नाकाबंदी और पुलिस गश्त को और प्रभावशाली ढंग के साथ चलाने के लिए पहले ही कमिश्नरेट और पुलिस लाईन से अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसी तरह कमिश्नरेट के गज़टेड अफ़सरों (जी.ओज) को शहरी क्षेत्र में रात 10 बजे तक रहने के आदेश किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ग़ैर-सामाजिक गतिविधियों पर काबू पाने के लिए देरशाम और रात की ड्यूटियों को पहले ही मज़बूती के साथ लागू किया जा रहा है और पुलिस कर्मियों की तरफ से पहले ही अपनी ड्यूटियां पूरी मुस्तैदी के साथ निभाई जा रही हैं।
शहर निवासियों को पूर्ण सहयोग की अपील करते पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस लोगों की सेवा के लिए हर समय उपस्थित है, परन्तु लोगों के कीमती सहयोग के बिना जुर्म-रहित समाज की स्थापना नहीं की जा सकती। उन्होंने लोगों को इस नेक काम में पुलिस का सहयोग करने के लिए आगे आने का न्योता दिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहर निवासियों के सहयोग के साथ जालंधर को सुरक्षित और जुर्म मुक्त शहर बनाया जायेगा। उन्होंने शहर में अमन-शान्ति बनाई रखने में योगदान के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया गया।