जालंधर, 09 जनवरी (कबीर सौंधी) : जालंधर में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। महानगर में ताजा मामला आदमपुर के नजदीक गांव उदेसियां में सामने आया है जहां तड़के 3 बजकर 35 मिनट पर कुछ लुटेरों ने आढ़ती से उसकी ब्रेजा कार और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
जालंधर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चंद घंटों में लूटी गई कार और फोन बरामद कर दिया। जालंधर देहात के एसएसपी मुखविन्द्र भुल्लर, एसपी मनप्रीत ढिल्लों के नेतृत्व में डीएसपी ने यह कार्रवाई की। फिलहाल लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रामामंडी के पास से फोन बरामद किया है, जबकि कार को पुलिस ने करतारपुर से बरामद कर लिया है।
पीड़ित विवेक चड्ढा सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करता है। उसने बताया कि तड़के वह पेट्रोल पंप पर कार में तेल भरवाने के लिए आया था। पीड़ित आढ़ती ने आरोपियों के साथ मुकाबले की भी कोशिश की थी। हालांकि पीड़ित को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। आरोपियों ने मौके पर हवाई फायरिंग भी की। डीएसपी विजय ने बताया कि मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई करेंगे।
घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। वहीं, कुछ लुटेरों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। थाना आदमपुर की पुलिस पार्टी आरोपियों के पीछे लगी हुई है।