जालंधर (ब्यूरो) : कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने आज नया आदेश जारी किया है। डीसी ने कहा है कि जिले में IELTS के छात्रों की परीक्षाए हैं। इसे लेकर IELTS सेंटर कुछ शर्तों के साथ खुल सकेंगे।डीसी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि
IELTS के लिए ट्रैवल एजैंट्स की संस्था ACOS ने मांग की थी कि IELTS की क्लासेंस न बंद की जाए, क्योंकि इनकी परीक्षाएं होनी है। इसलिए कुछ शर्तों के साथ IELTS सैंटर खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।