जालंधर, 26 दिसंबर (बादल गिल) : जालंधर में लूटपाट, मारपीट और चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे सरेआम वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन वीआईपी व्यवस्था में ही व्यस्त है और इन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इसी कड़ी में जालंधर में नया मामला सामने आया है। यहां बीड़ी-सिगरेट व्यापारी पर तेजधार हथियार से हमला कर लुटेरों ने 6 लाख रुपए लूट लिए।
लहूलुहान हालत में दुकानदार को लोगों ने सिविल अस्पताल में पहुंचाया। बस्ती गुजां निवासी बब्बू कुमार ने बताया कि रात करीब 10:00 बजे वह अपनी सिगरेट-बीड़ी की दुकान बंद करने लगा था, तभी हथियारबंद लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया और पैसों से भरा उसका बैग लेकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने आरोपियों का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहे।
गौर हो कि जिला प्रशासन की ओर से लुधियाना बम ब्लास्ट के बाद सख्ती करने के निर्देश दिए है और पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिया, लेकिन फिर भी आरोपी सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।