जालंधर, 24 नवंबर (गोपाल पाली) : पंजाब में गन कल्चर के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। अब एक युवा हिंदू नेता का सोशल मीडिया पर हथियारों को प्रमोट करने वाला वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो के वायरल होते ही जालंधर देहात पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए युवा हिंदू नेता अभिषेक उर्फ अभि बख्शी के खिलाफ पुलिस थाना लांबड़ा में मामला दर्ज कर लिया है।
शहर में हिंदू संगठनों के नेताओं के साथ आगे-आगे दिखाई देने वाले अभि बख्शी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह गाड़ी चलाते वक्त अपने हाथ में पिस्तौल लेकर अपनी खोखली शाम दिखा रहे हैं। यही खोखली शान अब अभि बख्शी के गले की फांस बन गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक इस तथाकथित नेता को गिरफ्तार नहीं किया है। अभि पर अभी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
अभिषेश बख्शी ने सोशल मीडिया पर गन कल्चर को प्रमोट करने की फोटो अपलोड की थी। जिसके तहत उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो हथियार अभिषेक बख्सी उठाए हुए हैं उनकी भी जांच होगी। जांच में देखा जाएगा कि जो हथियार इनके पास थे वह लाइसेंसी थे या फिर अवैध थे।
अधिकारियों का कहना है कि यदि अपना लाइसेंसी हथियार हुआ तो उनका लाइसेंस रद हो सकता है। यदि किसी दूसरे का लाइसेंस हुआ तो उसका भी लाइसेंस रद हो सकता। यदि हथियार अवैध हुआ तो उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।