
जालंधर, 26 अगस्त (कबीर सौंधी) : जालंधर में युवा पहलवान की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जिला स्तर पर कुश्ती में कई मेडल जीत चुके 20 वर्षीय युवक की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। मिली जानकारी अनुसार रात को वह मोटरसाइकिल पर आए एक युवक के साथ घर से निकला था। वहीँ सुबह उसका शव सूर्या एंक्लेव के खाली प्लाट के पास की झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया।
युवक की पहचान संतोषी नगर निवासी बादल के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीँ बादल के चाचा मनिंदर सिंह डिंपल ने बताया कि उनका भतीजा कुश्ती में कई मेडल जीत चुका है। उन्होंने कहा बुधवार रात को उसे किसी का फोन आया और वह बाहर चला गया। उन्होंने बताया रात भर बादल घर नहीं आया और सुबह उसका शव सूर्या एंक्लेव झाड़ियों में मिला।