
जालंधर, 14 जनवरी (कबीर सौंधी) : सोमवार को जहां लोग अपने घरों में लोहड़ी का पर्व मना रहे थे। वहीं जालंधर के आदमपुर के साथ लगते गांव पधियाना में एक हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। यह हैंड ग्रेनेड आदमपुर एयरफोर्स के पास स्थित स्कूल की ग्राउंड में मिला। जब गांव वासियों ने इसे देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच बम स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद टीम ने आसपास के इलाके में भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि आदमपुर एयर बेस के कुछ दूरी पर यह हैंड ग्रेनेड मिला है। इसके बाद मौके पर पहुंच आसपास के घरों को खाली करवाया गया। और पुलिस टीमों द्वारा पूरे इलाके में सर्च की गई। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता की टीम को यहां बुला उनको हैंड ओवर कर दिया गया है।