जालंधर, 23 अगस्त (कबीर सौंधी) : जालंधर जिले में सोमवार को लम्पी स्किन के 92 नए मामले सामने आए व 23 पशुओं की मौत हो गई। पशुपालन विभाग के उप निदेशक हरमिंदर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 7837 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 5540 केस रिकवर हो चुके हैं और साथ ही 250 पशुओं की मौत भी हो चुकी है। पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर ने बताया कि विभाग की ओर से जिले में अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन एवं जागरूक कैंप हर रोज लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार 20000 वैक्सीन आई है जो पूरे जिले के अलग-अलग डिस्पैंसरियों में दी जाएगी। इस संबंधी गांव धालीवाल में जागरूक व वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें लोगों को अपने पशुओं को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए अलग-अलग तरीके बताए गए व वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से हर रोज अलग-अलग गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं।