जालंधर, 18 जुलाई (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर में फ्राड ट्रैवल एजैटों के दफ्तर में आज लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस EC GLOBAL (Eurocan Global – Education & Immigration Services) के संचालक को किया काबू कर लिया है, जबकि लोगों के लाखों रुपए हड़पने वाले OPEN VISA के संचालक काबू नहीं किए जा सके। लोगों ने आरोप लगाया है कि विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक आज OPEN VISA के दफ्तर में लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने आऱोप लगाया कि विदेश भेजने के नाम पर ओपन वीजा से ट्रैवल एजैंट ने लाखों रुपए लिए, लेकिन विदेश नहीं भेजा, अब जब पीड़ित पैसे वापस मांग रहे हैं, तो वह पैसा भी नहीं लौटा रहा है, जिससे आज लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।
उधर, वस्सल माल में स्थित EC GLOBAL पर भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगा है। लोगों ने आज EC GLOBAL के दफ्तर में हंगामा किया और आरोप लगाया कि EC GLOBAL के संचालक ने उनके साथ ठगी है। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने EC GLOBAL के संचालक को काबू कर लिया है।