जालंधर, 27 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर नगर निगम के अफसरों ने आज फिर से अवैध इमारतों पर कार्रवाई शुरू की है। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों की टीम ने प्रताप बाग के पास आवा मोहल्ले में अवैध रूप से बनी इमारतों पर डिच चलवा दी है।
जानकारी के मुताबिक कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेश पर आज एमटीपी नीरज भट्टी और उनकी टीम ने आवा मोहल्ले में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है। एमटीपी के मुताबिक उक्त इमारत को इससे पहले नोटिस जारी किया गया था।
एमटीपी नीरज भट्टी ने कहा है कि अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में बरदाश्त नहीं है। उन्होंने सभी एटीपी और इंस्पैक्टरों को आदेश दिया है कि अगर अवैध निर्माण किसी इलाके में होता है, तो संबंधित इलाके के अफसर को नोटिस भेजा जाएगा।