
जालंधर 04 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : पत्रकार गौरव गोयल ने जालंधर के मेयर वनीत धीर और पार्षद पति सौरभ सेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पंजाब प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में गौरव गोयल ने बताया कि उन्हें आज सुबह नगर निगम के ड्राफ्टसमैन कम एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने फोन करके नगर निगम दफ्तर बुलाया था। जब वह नगर निगम पहुंचे तो उन्हें मेयर वनीत धीर और पार्षद पति सौरभ सेठ 10-12 व्यक्तियों के साथ मेयर आफिस के पीछे रूम में ले गए। वहां मेयर वनीत धीर और सौरभ सेठ ने कहा कि आप खबरों के माध्यम से हमारी छवि खराब कर रहे हैं अब हमने तुझे सबक सिखाना है।
गौरव ने बताया कि जब उन्होंने कहा कि अगर मेरी खबरें गलत हैं तो मुझे बताया जाए कि उनमें क्या गलत है? यह सुनकर सौरभ सेठ गुस्से में आ गया और गंदी-गंदी गालियां निकालने लगा। उसके साथ मेयर वनीत धीर ने भी गौरव के साथ कथित रूप से हाथापाई शुरू कर दी। गौरव गोयल ने बताया कि दोनों ने कथित रूप से मेरे साथ मारपीट की और मुझे मुक्के मारे। गौरव गोयल ने प्रशासन से मांग की कि मुझे इंसाफ दिलाया जाए। वहीं इस मामले में दूसरा पक्ष अगर अपनी बात रखना चाहता है तो वह हमसे संपर्क कर सकता है।