ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर में पंजाब पुलिस के 2 ASI समेत 3 अधिकारी सस्पैंड….जाने वजह

जालंधर, 28 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : जालंधर के फिल्लौर में बनाए गए हाईटेक नाके पर लापरवाही करना 3 पुलिस मुलाजिमों को भारी पड़ गया। मौके से गुजर रहे डिप्टी सीएम सुखविंदर सिंह रंधावा ने नाके पर तैनात तीन पुलिस मुलाजिमों को निलंबित कर दिया है। दरअसल वीरवार सुबह डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा फिल्लौर के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि फिल्लौर के हाईटेक नाके पर कोई भी पुलिस मुलाजिम तैनात नहीं है जिसके बाद डिप्टी सीएम अपना काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतर कर खुद ही जांच करनी शुरू कर दी।

जांच के दौरान सामने आया कि नाके पर तैनात पुलिस मुलाजिम पास ही बने एक कमरे में आराम कर रहे थे जिसके बाद भड़के डिप्टी सीएम ने तीनों ही पुलिस मुलाजिमों से नाके पर मौजूद ना होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा लेकिन पुलिस मुलाजिम इस बारे में कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दे सके, जिसके बाद डिप्टी सीएम ने डीजीपी को फोन कर तीनों ही पुलिस मुलाजिमों को निलंबित करने का आदेश दे दिया।

इन्हें निलंबति किया गया

डिप्टी सीएम ने जिन पुलिस मुलाजिमों को निलंबित किया गया है उसमें एएसआई जसवंत सिंह, एएसआई बलविंदर सिंह के साथ एक अन्य पुलिस मुलाजिम भी शामिल है। इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। हालांकि त्यौहार के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया था, लेकिन इन पुलिस कर्मियों ने लापरवाही बरती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button