
जालंधर, 25 जुलाई (कबीर सौंधी) : खबर है कि जालंधर में सुबह सिंघा पिंड में एक युवक की लाश मिली है। मिली जानकारी अनुसार यह लाश सिंघा पिंड से चिट्टी पिंड को जाते रास्ते पर नहर के किनारे पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि युवक को तेजधार से हथियारों से बुरी तरह काट कर मार कर फेंका गया है। वहीँ गांव वालों का कहना है कि जब लोग सुबह अपने कामकाज के लिए निकले तो उन्होंने नहर के किनारे पड़ी खून से लथपथ लाश को देखा। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस थाना लांबड़ा को फोन करके सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीँ अभी मरने वाले की कोई पहचान भी नहीं हो पाई है।