जालंधर, 20 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : जब से जालंधर में कुलदीप चहल ने पुलिस कमिश्नर की कुर्सी संभाली है, तब से लगातार नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन जारी है। कुलदीप चहल में युवाओं को न केवल नशे की दलदल से बाहर निकालने की लग्न है बल्कि जिन्होंने यह जानलेवा लत लगाई है उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने की हिम्मत भी है। उनकी यही सोच लोगों में हिम्मत भर रही है। जालंधर में नशा बेचने व तस्करी करने वालों की शामत आ गई है।
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट का डंडा नशा तस्करों पर कड़ाई से चल रहा है। ऐसे में लगातार नशा तस्करों की धडपकड़ और ड्रग्स की रिकवरी जारी है। इस वर्ष 2023 की बात करें तो पुलिस कमिश्नरेट का डंडा नशा तस्करों के खिलाफ कड़ाई से चला है।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल से खास बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि मुखयमंत्री के कड़े निर्देश हैं कि किसी भी हाल में नशा बेचने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाए और जहां भी कहीं नशा बेचता कोई पकडा जाए तुरंत उसके खिलाफ पुलिस एक्शन ले। जो कि जालंधर पुलिस कमिश्नरेट जालंधर के तहत कार्रवाई जारी है।