जालंधर, 23 नवंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर के गांव धन्नोवाली गांव के पास गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों का धरना गुरुवार को भी जारी है। किसानों ने तीसरी रात भी सड़क पर सोकर गुजारी। आज किसान धन्नोवाली फाटक के पास से ट्रेनें रोकेंगे। क्योंकि अभी तक किसानों की सरकार के साथ मीटिंग नहीं हो पाई।
बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ में किसानों की एक बैठक होनी थी, जो नहीं हो सकी। इससे नाराज संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार एमएसपी बढ़ाने की मांग नहीं मान लेती, तब तक धरना जारी रहेगा। रेलवे ट्रैक रोकने का फैसला गुरुवार सुबह 10 बजे मोर्चा की बैठक में लिया जाएगा। जबकि संगठन 26 नवंबर को चंडीगढ़ कूच करेगा।