ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

जालंधर में दो लोगों ने खट्टी बदनामी : चन्नी का हनी, आप का सन्नी

जालंधर, 13 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : आजकल मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी के चर्चे जोरों पर हैं। हनी इस समय जेल में है। उन पर रेत खनन और मनी लांड्रिंग का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक हनी ने जांच के दौरान कबूला कि उनके घर से जो करोड़ों रुपए बरामद हुए थे वे एक तरह काला धन ही थे। चलिए अब हनी का चैप्टर बंद करके एक सनी की बात करते हैं। ये सनी लियोनी नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के सन्नी हैं। ये महाशय कवरेज के लिए मशहूर हैं लेकिन अब ये सैटिंग के खेल का हिस्सा बन चुके हैं। दरअसल सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री राजविंदर कौर पर टिकटों के नाम पर पैसे ठगने के जहां आरोप लगे वहीं सन्नी की जेब खाली रह गई।

इसलिए सन्नी ने कैंडीडेट से सैटिंग शुरू कर दी। सैटिंग का पहला ओवर जालंधर सेंट्रल के रमन अरोड़ा के यहां खोला गया। इसकी वजह यह थी कि रमन अरोड़ा पहले ही ओवर में अपनी जुबान के कारण कैच दे बैठे थे। उस बॉल को नो बॉल करवाने के लिए सन्नी ने कथित रूप से सैटिंग शुरू की। ये सैटिंग मामले को दबाने, विरोधियों को मनाने और खुद के लिए पैसा कमाने की है। सनी इसमें कामयाब भी होते दिखे। अब जांच का विषय है कि हजारों से शुरू हुई सैटिंग लाखों करोड़ों तक पहुंचने में देर नहीं लगी लेकिन क्या अब ईडी आप नेताओं के इस खास सन्नी के बारे साक्ष्य जुटाएगी। हमारे सूत्रों का तो कहना है कि जुटाने चाहिएं बाकी अगर सन्नी जानें और ईडी जानें। एक खबर यह भी सामने आ रही है कि आप का एक कैंडीडेट पीर बोदला बाजार में एक मामले में भगोड़ा भी है और उसने हल्फिया बयान में चुनाव आयोग से जानकारी छिपाई है। उसके बारे में जल्द जानकारी पाठकों तक पहुंचाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button