जालंधर 8 अक्तूबर (ब्यूरो) : पंजाब के जालंधर में कस्बा आदमपुर के खुर्दपुर रेलवे स्टेशन के पास पंजाब पुलिस के दो थानेदारों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाशें मिलने से सनसनी का माहौल बन गया। दोनों चोरी के एक आरोपी के पीछे भागे थे, जिसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं था। सोमवार को देर रात दोनों के शव रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किए गए।
दोनों थानेदार होशियारपुर के रहने वाले थे। जिनकी पहचान A.SI. प्रीतम दास और जीवन लाल के रूप में हुई है। दोनों के शवों को थाना जालंधर जीआरपी की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्टेशन मास्टर नरेश राजू ने बताया कि रात वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर थे। वह अपने कमरे से बाहर निकले ही थे कि खुर्दपुर स्टेशन पर निर्माण किए जा रहे एक भवन के पास कुछ सामान पड़ा दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा तो वहां दो लोगों के शव थे। जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी सबसे पहले आदमपुर पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद थाना आदमपुर और जीआरपी पुलिस की टीमें जांच के लिए पहुंच गई। मामले में पुलिस ने तुरंत देर रात ही फोरेंसिक टीम भी बुला ली थी।
रास्ते से भाग गया था नाबालिग आरोपी
सूत्रों के अनुसार जब टीम आदमपुर से उक्त नाबालिग को लेकर होशियारपुर के लिए चली तो रास्ते में उन्होंने कहीं पर अपना बाइक रोका था। जहां उक्त नाबालिग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि अधिकारी मामले को लेकर कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं। फिलहाल मामले में हत्या के एंगल पर जांच हो रही है।
पुलिस ने फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। मामले में पुलिस हत्या के एंगल पर जांच कर रही है, क्योंकि शव रेलवे ट्रैक से भी काफी दूर पड़े था। ऐसे में उक्त वारदात किसी प्रकार से भी हादसा नहीं लग रही।