जालंधर, 24 फरवरी (बादल गिल) : जालंधर से बड़ी खबर है। यहां बस्ती दानिशमंदा में रहने वाली एक महिला फुटबाल चौक के पास एटीएम बैंक में ठगों का शिकार बन गई। सोनाली नाम की महिला ने बताया कि वह बैंक में 41 हजार रुपये जमा करवाने के लिए आई थी। जब बैंक में पहुंची तो वहां के मुलाजिम ने पैसे जमा नहीं होगे, बाहर एटीएम से जमा करवा दो।
सोनाली ने बताया कि बैंक मुलाजिम ने उसके साथ एक लड़का भेजा। लड़के ने कहा कि वह अपना आधार कार्ड लेकर आए। उसने युवक से पूछा कि पैसे जमा कराने वाले के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं तो उसने कहा कि नहीं अब बैंक में नए नियम बना दिए हैं।
महिला को 39 हजार का चूना
इसके बाद में बातों में उलझाकर उससे सारे पैसे ले लिए और एटीएम मशीन में जमा करवाने की बात कहकर चला गया। कुछ ही देर बाद वह वापस आया और कहा कि 39 हजार रुपये बैंक में जमा हो गए। दो हजार रुपये नोट जमा नहीं हुए, जो दो दो सौ के नोट थे। इसके बाद वो कुछ ही देर में वहां से गायब हो गया।
बाद में पता चला कि जिस युवक को उसने पैसे दिए थे, वह बैंक में काम नहीं करता था, बल्कि उसके पैसे लेकर फरार हो गया है। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो वह युवक कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।