जालंधर, 18 अगस्त (कबीर सौंधी) : जालंधर में गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोगों ने आज नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन और जालंधर नार्थ हलके के विधाय़क अवतार हैनरी, जालंधर वेस्ट हलके के विधायक मोहिंदर भगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक जालंधर हलके के गाजी गुल्लां इलाके में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। पिछले कई दिनों से लोग इसकी शिकायत विधायक, बावा हैनरी और विधाययक मोहिंदर भगत और कमिश्नर गौतम जैन से कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
जिससे नाराज मोहल्ले के लोगों ने आज गाजी गुल्ला में जमकर नारेबाजी की और रोड जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने विधायक और निगम अफसरों को खूब खरी खोटी सुनाई। लोगों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक एक बार भी उनके मोहल्ले की समस्या को देखने नहीं आए।
गंदे पानी से लोग हुए बीमार
रोड जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लोगों ने कहा कि पहले मोहल्ले में साफ पानी की सप्लाई की जाए, फिर धरना खत्म करेंगे। लोगों ने कहा कि गंदे पानी की सप्लाई से उनके घरों में लोग बीमार हो रहे हैं।