जालंधर, 18 अगस्त (कबीर सौंधी) : जालंधर में कर्मचारियों ने संघर्ष का ऐलान किया है। जालंधर के डीसी ऑफिस इंप्लाइज यूनियन द्वारा ऐलान किया गया है कि उनकी लंबित मांगे नहीं पूरी हुई तो पांच दिनों तक सभी कामकाज ठप कर देंगे।
डीसी कार्यालय कर्मचारी संघ पंजाब के प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल और जनरल सैक्रेटरी नरिंदर सिंह चीमा ने बताया कि यूनियन द्वारा 27-07-2024 को जिला मोगा में हुई राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए सर्वसम्मत फैसले के अनुसार सरकार को 16-08-2024 तक मांगें पूरी करने का नोटिस भेजा गया था।
सरकार को नोटिस भेजा जाएगा
बावजूद इसके सरकार ने न तो संगठन को बैठक में बुलाया और न ही मांगें पूरी की। जिसके विरोध और मांगों को पूरा करने के लिए संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि 04-09-2024 तक का समय देते हुए सरकार को एक और नोटिस भेजा जाएगा।
इस दौरान 23-08-2024 को पूरे पंजाब के डी.सी. प्रदेशभर के कार्यालयों के कर्मचारी डी.सी. कार्यालयों के मुख्य द्वारों पर गेट रैलियां निकाली जाएंगी। 26 और 30 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक प्रदेश भर के कार्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
नहीं करेंगे कोई काम
यदि उक्त समय तक मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो दिनांक 05-09-2024 से 10-09-2024 तक राज्य के सभी डी.सी. कार्यालय, समूह एस.डी.एम कार्यालय, समूह तहसील और उपतहसील कार्यालयों के सभी कर्मचारी कार्यालय बंद रहेंगे।
यूनियन ने बताया कि 30 साल पहले सरकार द्वारा बनाए गए उपमंडलों, तहसीलों और उपतहसीलों में नियमानुसार पद सृजित नहीं किए जा रहे हैं, जब तक पद सृजित नहीं होंगे तब तक प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार बच्चों को सरकार कैसे नौकरी देगी।