जालंधर, 08 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : जालंधर में ईडी की रेड के बाद प्रपटी कारोबार में अचानक गिरावट आई है, ईडी के रेड में जालंधर के प्राप्टी कारोबारी चंद्र अग्रवाल के घर ओर आफिस में रेड की गई जिसमें कई दस्तावेज बरामद हुए है, उन दस्तावेज में जालंधर के 66 फुटी रोड की प्राप्टी की डिटेल है।
ईडी रेड के बाद 66 फुटी रोड पर अचानक से बढ़ रहे प्राप्टी के रेट में ग्राफ़ अचानक गिरा है क्योंकि चंद्र अग्रवाल के नज़दीकियों का 66 फूटी रोड पर प्राप्टी का बड़ा कारोबार है। वही ख़रीदारों में डर है कि आने वाले दिनों में प्राप्टी का ग्राफ़ गिर सकता है जिस कारण लोग इस एरिया में अब प्रापटी कारोबारी ख़रीद फ़रोख़्त से डरते है।ईडी ने महादेव एप घोटाले में जालंधर के दो बुकीज का नाम भी खँगालना शुरू किया है जिनको पहले भी अपराधिक मामलों में जाँच में संलिप्त किया गया था। ईडी के पास दो बुकीज की डिटेल थी जिनका भी इन दिनों प्राप्टी कारोबार मोटे स्तर पर है।