जालंधर, 15 सितंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब सरकार ने जालंधर में प्रसिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर 17 सितंबर दिन मंगलवार को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। बाबा सोढल के मेले को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
जालंधर के डीसी के आदेश के मुताबिक इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज सहित अन्य सरकारी संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने सोढल मेले की सभी तैयारी पूरी कर चुका है। इसे लेकर अलग अलग टीम काम कर रही है।
आपको बता दें कि जालंधर का सबसे प्रख्यात बाबा सोढल के मेले में पूरे देश से लोग आते हैं। खास कर पूरे देश की चड्ढा बिरादरी के लोग माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं और बाबा का आशीर्वाद लेते हैं।
मेले की रौनक अभी से शुरू हो गई है। इसे लेकर जालंधर प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर हैं। वहीं, नगर निगम को मामले में सफाई को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं।