जालंधर, 04 फरवरी (हरजिंदर सिंह) : जालंधर शहर में श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर उत्सवी माहौल बना हुआ है। शहर में आज प्रकाश पर्व को लेकर विशाल शोभायात्राएं अलग-अलग जगहों पर निकाली जा रही हैं। मुख्य शोभायात्रा बूटा मंडी सतगुरु रविदास धाम से निकल रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शोभायात्रा में शामिल होने के लिए बूटामंडी सतगुरु रविदास धाम में पहुंचे। वह श्री गुरु रविदास जी महाराज के दरबार में नतमस्तक हुए। उन्होंने इसके बाद वहां श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों-सैकड़ों साल पहले जो हमारे गुरु बातें बोल गए थे उनका आज भी महत्व है।
भगवंत मान ने गुरु नानक देव जी की वाणी पवणु गुरू पाणी पिता माता धरति महतु सुना कर कहा कि बाबा नानक जी ने हवा को गुरु, पानी को पिता और धरती को माता का दर्जा दिया था। साथ उन्होंने संदेश दिया था कि इन तीनों को संभाल लेना। जबकि उस वक्त तो कोई जहरीला धुआं उगलती, विषैला पानी छोड़ती फैक्ट्री भी नहीं थी। लेकिन वर्तमान में उनकी वाणी पूरी तरह से सार्थक है और तीनों चीजों को संभालने की जरूरत है।
युवाओं को नौकरी देने वाला बनाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पंजाब के युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाएंगे। निजी-सरकारी के अंतर को खत्म किया जाएगा। पंजाब के सरकारी स्कूलों में हर तरह की आधुनिक शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को विदेश जाने से भी रोका जाएगा ताकि वह अपनी ऊर्जा राज्य में लगा सकें। खुद के धंधे शुरू करके औरों के लिए भी रोजगार के द्वार खोलें।
सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस और अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने राज्य को दोनों हाथों से लूटा है। उन्हीं की बदौलत आज पंजाब में कर्ज में डूबा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में माहौल ऐसा बन चुका है कि यहां गरीबों को अपने ही लूट रहे हैं। आज हर कोई कर्ज के बोझ में दब गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों से कहा कि वह विकास के कार्यों की सूची बना कर दें वह वादा करते हैं कि वह विकास करवाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि वह जो कहते हैं वह करते हैं, जो वह नहीं कर सकते वह कहते ही नहीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का मकसद सिर्फ यही है कि जो बच्चे मजबूरी में स्कूल नहीं जा सकते उन्हें स्कूलों में लाना है। गरीबों के बच्चे पढ़-लिखकर अफसर बनेंगे।
श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी से शुरू हुई। शोभायात्रा गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पीएनबी चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए निकाली जाएगी। यह यात्रा होशियारपुर अड्डा, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक, ज्योति चौक, नकोदर चौक, गुरु रविदास चौक सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी में आकर संपूर्ण होगी।