
जालंधर, 09 फरवरी (कबीर सौंधी) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान जालंधर में तैनात पीएसपीसीएल के अतिरिक्त जालंधर बिजली बोर्ड का अपर अधीक्षक इंजीनियर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारअधीक्षक इंजीनियर (एएसई) सुखविंदर सिंह मुल्तानी को आज 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने और 20 लाख रुपए की और मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।