ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 2 व्यक्ति व लड़ाई-झगड़े में वांछित 1आरोपी को किया गिरफ्तार

जालंधर, 22 मार्च (कबीर सौंधी) : थाना न:8 की पुलिस पार्टी टीम ने बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी और पीसीआर पुलिस मुलाजिमों के ऊपर हत्या की नियत से ट्रक चढ़ाने और लड़ाई-झगड़े में वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना न:8 के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान सब इंस्पैक्टर निर्मल सिंह सोढल चौक के निकट मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि पीसीआर रोमियो-49 के कर्मचारी एएसआई सतपाल सिंह, इंडस्ट्री एरिया बावा रुलिया शाह के निकट बिजली के ट्रांसफार्मरों में तेल चोरी कर रहे है।

तेल चोरी करने वालों ने सड़क पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में पाईप लगा कर ट्रंक न: पी बी -11 ए एम -9649 में कैन तेल चोरी करके रखे हुए है। पीसीआर मुलाजिमों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोपियों की ओर से उन्हें हत्या की नियत से ट्रक, मोटरसाइकिल के ऊपर चढ़ा दिया। पुलिस मुलाजिम एक साईड पर गिर गए। मामला दर्ज करके गुरदयाल सिंह और मुनीष को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 4 कैन प्लास्टिक, एक ट्रक, एक कैन जिसमें 30 लीटर तेल, दूसरा कैन 20 लीटर तेल, 2 खाली कैन, 10 फुट पाईप, एक पीस निपल लोहे की बरामद कर ली गई है।पकड़े गए लोगो की पहचान गुरदयाल सिंह पुत्र हेमराज, मुनीष पुत्र भूपिंदर सिंह दोनों निवासी अरमान नगर, पलविंदर सिंह उर्फ पप्पी पुत्र सुच्चा सिंह निवासी न्यू गोल्डन एवेन्यू गेट नंबर-3 अमृतसर के तौर पर बताई गई है। इसी तरह लड़ाई झगड़े के मामले में वांछित आरोपी पलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button