ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर : पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई फायरिंग, ताबड़तोड़ चली गोलियां, 2 गैंगस्टर घायल

जालंधर, 18 नवंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर से अभी अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर हुआ है। इस एनकाउंटर में कई राउंड गोलियां चली हैं। पुलिस ने इस एनकाउंटर के दौरान दो गैंगस्टरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

सूत्रों के मुताबिक वांटेंड गैंगस्टर रतन और कालू के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। सूत्र बता रहे हैं कि जालंधर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दोनों गैंगस्टरों को काबू कर लिया है। पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए जैसे ही इनके ठिकाने पर पहुंची गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

एक गैंगस्टर को लगी गोली, एक की टूटी टांग

गैंगस्टरों द्वारा फायरिंग देखकर पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक गैैंगस्टरों के टांग में गोली लग गई। सूत्र बता रहे हैं कि साथी गैंगस्टर को गोली लगी देखकर दूसरा गैंगस्टर घर की छत से कूद गया, जिससे उसकी टांग टूट गई। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरिंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

आपको बता दें 13 नवम्बर की रात रामा मंडी की बांसावाली गली में पुरानी रंजिश के चलते रोहित उर्फ आलू की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। थाना रामा मंडी की पुलिस ने इस मामले में गगन अरोड़ा और लाखन को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि इस मामले में गुंगा, शिवम, रिक्की, संजय, लाडी, बकरा, गट्टु, लाकी, शवि, और मुख्य आरोपी रतन व कालू भैय्या वांछित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button