जालंधर, 31 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व्यस्त दौरे पर महानगर जलंधर पहुंचे । वहीँ आज सुबह उनके हेलिकाप्टर ने पीएपी में लैंडिंग की। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। वहीँ जब CM चन्नी का काफिला नामदेव चौक के पास से गुजरा तो सीएम को बेरोजगार बीएड टीईटी पास शिक्षकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
यहाँ बेरोज़गार टीचरों ने मुख्यमंत्री चरणजीत के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीँ इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग करके टीचरों को आगे जाने से रोक दिया। वहीँ इसकी वजह से जाम लगने से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।