
जालंधर, 14 अप्रैल (कबीर सौंधी) :- मुख्यमंत्री भगवंत मान वीरवार को जालंधर के एक दिन के दौरे पर महानगर पहुंच गए हैं। वह मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जालंधर आए हैं। सीएम मान इस मौके पर बाबा साहब डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर विभिन्न बस्तियों में आयोजित समारोह में हिस्सा लेना है। वह आंबेडकर जयंती के मौके पर बूटा मंडी स्थित सरकारी कालेज में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जालंधर में जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाया जाएगा इसकी तैयारियां भी शुरू की जा रही है उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर लंदन के एक्सपर्ट के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने आप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह उर्फ भज्जी को लेकर कहा कि यूनिवर्सिटी को लेकर ही उ्न्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया है। मान ने कहा कि इंसान का समय कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए इंसान को हमेशा धरती से जुड़कर रहना चाहिए।इस मौके पर सीएम भगवंत मान बोले, मैं जालंधर से करता हूं, बहुत प्यार मैंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत जालंधर में दूरदर्शन पर आने के बाद की थी। राजनीतिक पारी शुरू करने के बाद भी मेरा जालंधर से लगाव हमेशा बना रहा। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार जालंधर आया था तो गुरु नानक मिशन अस्पताल के गुरुद्वारे में रुका था। जालंधर ऐतिहासिक शहर है। उन्होंने कहा कि संसारपुर, मिठापुर ने हाकी के क्षेत्र में पूरी दुनिया में पंजाब का नाम रोशन किया है।