जालंधर, 08 सितंबर (कबीर सौंधी) : जल जीवन मिशन-हर घर जल अधीन जिला जालंधर ने 100 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को कार्यशील घरेलू टूटी कुनेक्शन (FHTC) मुहैया करवा कर हर घर जल प्रमाणित जिले का दर्जा प्राप्त करते हुए भारत सरकार की पैन-इंडिया सूची में जगह बनाई है । डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र द्वारा देश भर के आठ जिलों में 100 प्रतिशत आबादी को पाइप से जलापूर्ति से कवर करने के लिए प्रमाणित किया गया है, जिसमें जालंधर ने अपनी जगह बनाते हुए देश में नौवां और पंजाब में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिले के 2 लाख 23 हजार 400 ग्रामीण घरों की 11 लाख 11 हजार 618 आबादी को नल के माध्यम से पाइप से सुरक्षित पानी उपलब्ध करवाया गया है, जिस कारण राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिले में कुल 960 क्षेत्र ऐसे हैं, जहां स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए ग्रामीण घरों को नल के पानी के कुनेक्शन से जोड़ा गया है।डिप्टी कमिश्नर ने इस उपलब्धि के लिए विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि जिले को इस दुर्लभ सम्मान के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 2024 के राष्ट्रीय लक्ष्य के मुकाबले दिसंबर 2022 तक पूरे राज्य को कवर करने का लक्ष्य रखा है और जिला प्रशासन ने इस योजना को अथक प्रयासों से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरों में नल के साथ ही आंगनबाडी केंद्र, पंचायत भवन, स्कूल, औषधालयों आदि गांवों के सभी सामान्य स्थानों को भी नल कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है।