जालंधर, 12 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : जालंधर नगर निगम मुख्यालय में आज जमकर हंगामा हुआ। अपनी मांगों के लकर नगर निगम की यूनियनों ने पहले प्रदर्शन किया बाद में कमिश्नर समेत सभी अफसरों के दफ्तरों में ताला जड़ दिया। यूनियन इस बात से नाराज थी, कि कमिश्नर उनकी मांगों को नहीं सुन रहे हैं।
नगर निगम की सभी यूनियन एकजुट होकर कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले तीन दिन से कमिश्नर ऋषिपाल मुलाजिमों को आश्वासन दे रहे हैं कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष भेजेंगे। लेकिन यूनियन की मांगों को लेकर कमिश्नर ने को कोई चिट्ठी नहीं लिखा, जिससे नाराज होकर आज यूनियन ने बड़ा कदम उठाया।
कमिश्नर से नाराज निगम यूनियन ने मुलाजिमों के साथ सबसे पहले प्रदर्शन किया और फिर निगम कमिश्नर ऋषिपाल सिंह समेत सभी अफसरों के दफ्तर में ताला जड़ दिया। इस दौरान नगर निगम में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन हुआ।
नगर निगम मुख्यालय में ताला जड़ने की खबर स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह को मिली तो उन्होंने फोन पर निगम यूनियन के नेताओं से बात की और कहा कि आज शाम को चंडीगढ़ में इस संबंध में मीटिंग करेंगे। उन्होंने कमिश्नर से निगम मुलाजिमों की मांगों का ब्यौैरा मांगा है। बलकार सिंह के आश्वासन के बाद यूनियन ने अफसरों के दफ्तर में जड़े ताले खोल दिए। इस दौरान सारा कामकाज ठप रहा।