
जालंधर, 30 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर में नाजायज बिल्डिंग बनाने वाले एटीपी ओर बिल्डिंग इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया गया है जिसमें दोनों के खिलाफ विभागीय कारवाई करने की माँग भी की गई है शहर में नाजायज बिल्डिंगों की भरमार आ गई है बीते दिन भीड़ भरे नया बाज़ार में नाजायज बिल्डिंग की शेड गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे
जिसके बाद निगम कमिश्नर ने उसी इलाके के इंस्पेक्टर नरिंदर मिडडा और एटीपी रविंद्र कुमार को शो कास नोटिस जारी करके एमटीपी को जाँच सौंपी गई है। अब देखना ये है कि निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की बदौलत लोगों की जान तक खेलने वाले इन अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है।