
जालंधर, 24 मई (दृव टकियार) : श्री नवीन सिंगला आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर देहाती जी की तरफ से आज 24-05-2021 को जिला जालंधर पुलिस देहाती के हर एक थाने में 5-5 बैरीकेड दिए गए जो कि हर एक थाने के पुलिस कर्मचारी बैरीकेड के साथ नाके पर अच्छी तरह से शक के दायरे में आते विक्लो को अच्छी तरह से चेक किया जा सके और पब्लिक को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट,
हेलमेट पहनने और गलत पार्किंग ना करने तथा पंजाब सरकार की तरफ से (कोविड-19) की है हदाइतों की पालना करवाई जा सके। इस मौके पर श्री देवेंद्र कुमार अत्री पीपीएस उप पुलिस कप्तान थाना इंस्पेक्टर रंजीत सिंह इंचार्ज ट्रैफिक मौके पर मौजूद रहे।