जालंधर, 17 सितंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर में फर्जी इमीग्रेशन और ट्रैवल एजैंटों ने लूट मचा रखी है। जालंधर के ग्रैंड माल में स्थित ‘विदेशी यात्रा’ और ‘आराध्या’ ट्रैवल एजैंट पर भले ही एफआईआर दर्ज हो गई है, लेकिन इनके दफ्तर लगातार खुल रहे हैं और लोगों को ठग रहे हैं। यही नहीं इस इमारत में दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल पर ठग ट्रैवल एजैंटों ने दफ्तर खोल रखा है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की सख्ती के बाद साइबर सैल ने जालंधर की पांच इमीग्रेशन कंपनियों और ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें ग्रैंड माल में स्थित आराध्या और विदेशी यात्रा के ठग ट्रैवल एजैंट भी शामिल हैं। विदेशी यात्रा और आराध्या ट्रैवल एजैंट के खिलाफ भले ही एफआईआर दर्ज हो गई है, लेकिन इनके दफ्तर अभी भी खुल रहे हैं और लोगों को ठग रहे हैं।
इश्योंरेंस कंपनी का बोर्ड लगाकर विदेश भेजने का धंधा
ग्रैंड माल में तो ठग ट्रैवल एजैंटों ने एसे दफ्तर खोल रखे हैं, जो पूरी तरह से ठगी का अड्डा है। एक ट्रैवल एजैंट ने अपने दफ्तर के बाहर एक नामी इश्योंरेंस कंपनी का बोर्ड लगाकर विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठग रहा है। इनके दफ्तर में फोन के जरिए क्लाइंट का फंसाया जाता है, फिर उन्हें किसी अन्य दफ्तर में बुलाकर पैसे लिए जाते हैं।
ट्रैवल एजैंटों ने फिर से अपने दफ्तर खोले
न्यूज़ 24 पंजाब द्वारा पिछले कई दिनों से ग्रैंड माल में चल रही ठगी के इस धंधे का पर्दाफाश किया जा रहा है, जिससे न केवल पुलिस ने छापे मारे, बल्कि आराध्या और विदेशी यात्रा जैसे ठग ट्रैवल एजैंटों पर एफआईआर भी दर्ज की गई। लेकिन इन दोनों दफ्तरों के साथ साथ अन्य ट्रैवल एजैंटों ने फिर से अपने दफ्तर खोल लिए हैं। इमारत की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल में बिना लाइसैंस के ट्रैवल एजैंट लोगों को ठग रहे हैं।