जालंधर, 28 अप्रैल (कबीर सौंधी) : आम आदमी पार्टी ने कैंट में बड़ा फेरबदल कर दिया है। आप ने कैंट हलका सुरिंदर सिंह सोढी से छीनकर अब राजविंदर कौर थियाड़ा के हवाले कर दिया है। राजनीतिक सूत्र बता रहे हैं कि सोढी हलके में पार्टी के लिए सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे और ना ही पार्टी के किसी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को इक्ट्ठा कर पा रहे थे। कैंट हलके के लिए जगबीर सिंह बराड़ भी पूरा जोर लगा रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें स्टेट सैक्रेटरी बना दिया और थियाड्रा को पार्टी ने नया हलका इंचार्ज लगा दिया।
वहीं शीतल अंगुराल के पार्टी छोड़ने के बाद मोहिंदर भगत को आप ने नयां हलका इंचार्ज लगा दिया है। शीतल और सुशील रिंकू के चले जाने के बाद वेस्ट हलका खाली था। मोहिंदर भगत के पिता चूनी लाल भगत कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। मौहिंदर के पास भगत बिरादरी की काफी वोट है, जिसके चलते पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है।