जालंधर, 06 सितंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर नगर निगम के नए एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कार्यभार संभालते हुए सभी एटीपी और इंस्पैक्टरों से कहा है कि शहर में अवैध निर्माण और अवैध कालोनियां बिल्कुल नहीं बननी चाहिए। जिस भी इलाके में अवैध निर्माण की शिकायत आई, वहां के इंस्पैक्टर और एटीपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।
एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अवैध निर्माण करवाने बिल्डर्स और आर्किटैक्ट के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। क्योंकि इससे सरकार के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है।
एटीपी और इंस्पैक्टर से शिकायतों की रिपोर्ट मांगी
एमटीपी रंधावा ने कहा कि उन्होंने सभी एटीपी और इंस्पैक्टर से शिकायतों की रिपोर्ट मांगी है। जिससे पता चल सके कि कितनी शिकायतें पैंडिंग हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम में फर्जी एनओसी को लेकर उन्हें जानकारी मिली है। इसके लिए संबंधित अफसर से रिपोर्ट मांगी गई है।