
जालंधर, 14 मार्च (कबीर सौंधी) : जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल मालिक पर कुछ युवकों ने तेज धार हथियारों से हमला कर दिया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए होटल मालिक वरुण शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर किसी युवक से बहसबाजी हुई थी। इसके बाद उनकी फोन कॉल आने लगी। करीब एक हफ्ते से फोन कॉल में वह धमकियां देते रहे। इसके बाद आज जब मैं होटल के बाहर खड़ा था। तब कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। हमले के दौरान जब मैं अंदर की ओर भागा तो उन्होंने होटल में काम करने वाले स्टाफ पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
मौके पर पीसीआर टीम पहुंच गई है। होटल मालिक ने इस सारे घटनाक्रम की सीसीटीवी पुलिस के हवाले कर दी है। पुलिस सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।