
जालंधर, 02 फरवरी (कबीर सौंधी) : सीबीआई ने चंडीगढ़ के पूर्व एसएसपी और जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। यह जानकारी सूत्रों से सामने आई है। सूत्रों से जानकरी मिली है कि चंडीगढ़ में SSP रहते हुए भ्रष्टाचार और अनाचरण के आरोपों में यह जांच शुरू की गई है।
सूत्रों के मुताबिक कुलदीप सिंह चहल के खिलाफ यह कार्रवाई राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के आदेश के तहत की गई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि उनके चंडीगढ़ में एसएसपी रहने के दौरान भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के आरोपों की सीबीआई जांच शुरू की गई है।
आपको बता दे कि 2009 के बैच के IPS अफसर चहल ने 29 सितंबर, 2020 में SSP चंडीगढ़ का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह मोहाली के SSP थे। चंडीगढ़ से पंजाब रिपेट्रिएट होने के बाद कई दिनों तक उनकी कहीं पोस्टिंग नहीं की गई थी। इसके बाद उन्हें DIG रैंक के तहत 21 जनवरी को जालंधर का कमिश्नर ऑफ पुलिस तैनात किया गया।