
जालंधर, 22 मार्च (कबीर सौंधी) : जालंधर के एसएसपी मुखविंदर भुललर को चुनाव आयोग के द्वारा बदले जाने के बाद जालंधर के नए एसएसपी अंकुर गुप्ता को बनाया गया है। वहीं जालंधर के साथ पाँच अन्य ज़िलों मलेरकोटला में एसएसपी सिमरत कौर, पठानकोट में सुहेल मीर, दीपक पारित एसएसपी बठिंडा, तो फाजिलका में प्रज्ञा जैन को लगाया गया है।