ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर के दबंग कालोनाइजर भोला खन्ना की अवैध बनी 50 दुकानों की मार्केट पर निगम ने तीसरी बार की कार्ऱवाई

जालंधर, 02 फरवरी (कबीर सौंधी) : जालंधर नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश द्वारा शो काज नोटिस जारी करने के बाद आज ATP सुषमा दुग्गल ने अटारी बाजार में कालोनाइजर यश खन्ना उर्फ भोला खन्ना की अवैध बनी 50 दुकानों को गिराने का काम शुरू करवा दिया।

 

कालोनाइजर भोला खन्ना ने शहर के सबसे व्यस्त और संकरी गलियों में अवैध रूप से 50 से ज्यादा दुकानें बना दी। जिससे आसपास के दुकानदारों का रास्ता भी ब्लाक हो गया। इसे लेकर अटारी बाजार के कई दुकानदारों ने नगर निगम कमिश्नर से लेकर पंजाब सरकार से शिकायत की। ये शिकायत विधानसभा कमेटी में गई। जहां कमेटी ने जालंधर आकर मुआयना किया था।

 

इसके बाद तत्कालीन कमिश्नर दविंदर सिंह के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों ने भोला खन्ना की अवैध दुकानों का न केवल काम रुकवा दिया, बल्कि हथौड़े और हैल्टी चलवाकर छतें और दीवारे भी गिरवा दी। 20 अक्तूबर 2022 को निगम टीम ने यहां बड़ी कार्रवाई की थी।

 

बावजूद इसके भोला खन्ना ने विधानसभा कमेटी और अफसरों की कार्रवाई को ठेंगा दिखाते हुए फिर से सभी दुकानों में छतें डलवा दी और सभी दुकानों का लगभग काम भी कंपलीट कर दिया। जिससे अटारी बाजार के दुकानदारों ने फिर कमिश्नर से शिकायत की। कमिश्नर के निर्देश पर एटीपी सुषमा दुग्गल ने इंस्पैक्टर सुखमिंदर शर्मा से रिपोर्ट तलब की।

 

इस सबके बीच कमिश्नर ने एटीपी सुषमा दुग्गल को नोटिस जारी कर दिया है। जिससे आज सुषमा दुग्गल ने निगम टीम के साथ भोला खन्ना की अवैध बनी दुकानों पर धावा बोला और दुकानों को तुड़वाने का काम शुरू करवाया। सुषमा दुग्गल ने कहा है कि भोला खन्ना के खिलाफ एफआईआर के लिए भी लिखेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button