
जालंधर (कबीर सौंधी) : फ्रेंड्स ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से 15वां फ्री मेडिकल चेकअप कैंप स्वर्गीय श्री नरेश कुमार शर्मा चेयरमैन डिपो होल्डर यूनियन जालंधर की याद में बीर बबरीक चौक बस्ती शेख में लगाया गया। जिसमें श्री मोहिन्दर भगत प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे । फ्रेंड्स ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुखियों को दवाइयां देना एक पुण्य का कार्य है । इस कैंप में डॉक्टर संजीव गोयल, डॉ अनुराग जुल्का, डॉ समृति शर्मा ने रोगियों का चेकअप किया। हड्डियों,आंखों, जुकाम, खांसी और चमड़ी के रोगों की होम्योपैथिक दवाइयां दी गई।एसोसिएशन के प्रधान राकेश भारद्वाज,चेयरमैन राज कुमार मदान व सदस्यों ने मोहिन्दर भगत को चुनरी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान राकेश भारद्वाज,चेयरमैन राज कुमार मदान,प्राण नाथ चड्डा ,राकेश महाजन,बलदेव राज,अमित लुधरा,डॉ ज्योति प्रकाश,विजय बजाज,अमित लुधरा, राजीव ढींगरा,अमित संधा,सौरभ सेठ,गौरव जोशी,मुकेश दत्ता,अशोक चड्डा ,नीटा बहल व अन्य उपस्थित थे।