ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर की Aryans Academy में पुलिस ने लगवाया ताला

जालंधर 30 जून (ब्यूरो) : जालंधर में ठग ट्रेवल एजैंटों के खिलाफ जिला प्रशासनी की सख्ती के बाद आज ARYANS Academy में ताला लग गया। हालांकि डीसी के आदेश के बाद भी ARYANS Academy ने दफ्तर बंद नहीं किया। इसके बाद हिन्दू के नेता ने धरने की चेतावनी दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ARYANS Academy में ताला लगवा दिया।

ARYANS Academy के खिलाफ उन्होंने जिला प्रशासन से शिकायत की थी, साथ ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। डीसी ने अब ARYANS Academy का लाइसेंस सस्पैंड कर दिया है।

ARYANS Academy के खिलाफ बड़ा एक्शन

आपको बता दें कि छोटी बारादरी स्थित ARYANS Academy के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। एक मामले में ARYANS Academy का लाइसेंस कुछ दिनों के सस्पैड कर दिया गया है। पता चला है कि छोटी बारादरी में जिस जगह ARYANS Academy ने दफ्तर खोला है, वह अवैध है, क्योंकि जिला प्रशासन को ARYANS Academy ने आधिकारिक दफ्तर का पता कहीं अन्य जगह का दिया है।

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ARYANS Academy के बाहर कई छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया था। उन छात्रों का आरोप था कि विदेश भेजने का झांसा देकर ट्रैवल फर्म “ARYANS ACEDMY” के संचालक अनिल शर्मा ने उनके साथ ठगी की है। मामला यूक्रेन भेजने से जुड़ा हुआ था। तब से इसकी जांच हो रही है। वहीं, एक नए मामले में ARYANS Academy के संचालक अनिल शर्मा ने ADC मेजर अमित सरीन के सामने लिखित झूठ बोला।

ARYANS ACEDMY का लाइसेंस अगले आदेश तक सस्पेंड

ADC मेजर अमित सरीन ने अवैध ऑफिस खोलकर उसका संचालन करने के आरोप साबित होने पर “ARYANS ACEDMY” का लाइसेंस अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, मामला जिला प्रशासन के ध्यान में आया था कि “ARYANS ACEDMY” का संचालक अनिल शर्मा बिना अनुमति हासिल किए अपना अवैध ऑफिस PIMS के सामने वाली मार्केट में चला रहा था।

बता दे कि यह वही ऑफिस है जहां इनके ख़िलाफ़ करीब 8 माह पहले धरना भी लगा था और यह खुद भी बीते 1 साल से इस ऑफिस अड्रेस से अपना प्रचार कर रहे थे। अब हुआ यह कि बीते माह आरोपी अनिल शर्मा को जिला प्रशासन ने SHOW CAUSE NOTICE जारी किया और अपने स्पष्टीकरण में अनिल शर्मा ने बेहद शातिराना अंदाज में यह कह दिया कि अभी शिफ्ट किया है जबकि प्रशासन को पहले से सारी खबर थी। इस संबंध में ARYANS Academy के संचालक अनिल शर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button