क्राइमताज़ा खबरपंजाब

जालंधर का यह क्षेत्र बन रहा है चिट्टे की सप्लाई का केंद्र बिंदु

पुलिस की खुफिया जांच से तस्करों के रैकेट का किया जा सकता है पर्दाफाश

जालंधर, 4 मार्च (धर्मेन्द्र सौंधी) : लंबे समय से पंजाब नशे की दलदल में फंसा हुआ है। आये दिन नशे के कारण पंजाब में नौजवान अपनी जान गवा रहे हैं। जालंधर में नशे के गढ़ कहे जाने वाले कई इलाके हैं। पर आज हम अपने भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से आपके लिए एक विशेष रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। जिसमें हम बात करेंगे नशे का गढ़ माने जाने वाले अमरीक नगर काजी मंडी वाले इलाकों की। आइए आपको बताते हैं इस खास रिपोर्ट में क्या क्या खास हैं। अमरीक नगर इस समय जालंधर में चिट्टे की परचून व थोक बिक्री का केन्द्र बिंदु बना हुआ है और यहां से चिट्टा बेचने वालों की टीम गांधी नगर, एकता नगर, लद्येवाली, चौगिटी, संतोषी नगर, उपकार नगर, किशनपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, अर्जुन नगर में दौपहिया वाहनों व कारों में चिट्टे की सप्लाई देते आम देखी जा सकती है। 

इन इलाकों में चिट्टा बेचने वाले पुलिस के खौफ से बेखौफ दिखाई दे रहे है जिसका परिणाम इन क्षेत्रों में चिट्टे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। 

जालंधर पुलिस के उच्च अधिकारियों की निगाहों से कोसों दूर रहा है यह इलाका, जिसका परिणाम यह हुआ कि यहा के नशा तस्करों व गैगस्टरों को दूसरे जिले में गिरफ्तार किया गया और आज यह नशे का केंद्र बिन्दु बन गया। अगर पुलिस प्रशासन खुफियां तरीके से जांच करे तो इस इलाके में नशा बेचने वाले तथा उनके समर्थकों पर नकेल कस नशे के बडे रॉकेट का पर्दाफाश किया जा सकता है। 

सूत्रों कि मानें तो जालन्धर कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारियों की आखों में धूल झौक कर अमरीक नगर में चिट्टा का आतंक फैलाने वाले नशा तस्करों के साथ कुछ ऐसे मुलाजिम भी देखे जा सकते है जो अपनी वसूली कर प्रशासन की गुप्त जानकारी ऐसे लोगों को मुहैया कराते है। 

अब देखने योग्य यह होगा कि जालन्धर महानगर से सट्टे अमरीक नगर में चिट्टा का आंतक फैलाने वाले तस्करों पर मान सरकार व जालंधर पुलिस आने वाले दिनों में क्या कारवाई करती है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button