जालंधर, 25 नवंबर (कबीर सौंधी) : हमें नहीं किसी की परवाह हम तो खुद जालंधर पुलिस कमिश्नरेट की गिरफ्त से मुजरिमों को छुड़ाने वाले हैं, कुछ दिन पहले जालंधर के एक थाने में जालंधर पुलिस अधिकारियों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले हैनरी परिवार के नजदीकी अमित शर्मा “मोंटी” यह कारनामा है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव द्वारा हथियारों के प्रचार को लेकर चाहे जितने मर्जी सख्त कानून बनाते जाए लेकिन जब तक निचले स्तर पर इन कानूनों की पालना नहीं होगी तब तक पंजाब में हथियार कल्चर को ब्रेक लगाना संभव नहीं है ऐसा ही कुछ ताजा मामला जालंधर पुलिस कमिश्नरेट में दिखाई दिया।
जहां कुछ दिन पहले थाना डिवीजन नंबर आठ में पुलिस को कानून का पाठ दिखाने में बहुत अग्रेसिव दिख रहे अमित शर्मा मोंटी जो कि मौजूदा विधायक बावा हैनरी के करीबी की सोशल मीडिया पर एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें हथियारों को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं अब जालंधर पुलिस कमिश्नरेट पर यह एक बड़ा सवालिया निशान है कि जो व्यक्ति थाने से मुजरिमों को ले जाने के लिए जशन मनाते हैं।
आखिर वही व्यक्ति बाद में हथियारों के साथ इस तरह की तस्वीरें डालते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं उनके हौसले बुलंद है कि आज हम जिनके लिए धरने लगाते हैं वह राजनीतिक आका कल हमारे लिए भी धरने लगाकर हमें छुड़ा देंगे। जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के लिए इस जैसे लोगों को पकड़ना एक बड़ा सवालिया निशान है।