ताज़ा खबर

जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि:) की और से 13 वां वार्षिक विशाल लंगर 20 अगस्त दिन रविवार को दुर्गा मंदिर मार्किट में लगाया जा रहा है : धरमिंदर कुमार सन्नी

बैठक में लंगर को‌ ऐताहासिक बनाने के‌ लिए दुर्गे जागरण सभा ने दिया समर्थन : मीता लाहौरिया

जालंधर, 06 जून (कबीर सौंधी) : जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि:) की और से एक विशाल बैठक का आयोजन दुर्गा मंदिर मार्केट में उजाला केसरी के कार्यलय में किया गया। इस बैठक में विशेष तौर पर जय मां दुर्गा जागरण सभा (रजिः) के पदाधिकारी तथा अमरीक नगर से लंगर कमेटी को सहयोग देने वाले दानी सज्जन व जय मां चिंतपूर्णी नौजवान सभा के पदाधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

इस बैठक में विशेष तौर पर 32 वर्षों से चली आ रही संस्था जय मां दुर्गा जागरण सभा (रजिः ) के समूह पदाधिकारियों ने लंगर कमेटी को समर्थन देते हुए कहा कि हम सब समाज व देश हित के लिए मिल कर काम करेंगें व इस लंगर को हर बार की तरह इस बार भी ऐतिहासिक लंगर बनाएंगे। 

इस अवसर पर जय मां चिंतपूर्णी नौजवान सभा (रजि) के मुख्य सेवादार नीरज जिन्दल गोल्डी ने आज हुए सभी गणमान्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि में और हमारी संस्था के सभी पदाधिकारी जय मां दुर्गा जागरण सभा के साथ मिलकर काम करेंगे तथा सामाजिक व धार्मिक कार्यों को मिलकर कामयाब बनाएंगे।

इस अवसर पर अमरीक नगर के प्रधान श्री सोहन लाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मेरा आशीर्वाद व सहयोग हमेशा से ही समाज व देश‌हित में कार्य करने वाली संस्था के साथ रहा है।

इस अवसर पर श्री इन्द्रजीत शर्मा ने कहा कि लंगर को राजनीति रंगत ना देकर आपसी भाईचारक सांझ के साथ सभी के सहयोग से ऐताहसिक बनाया जाए।

इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह और प्रिंस लाहौरिया ने अपने विचार रखते हुए लंगर में हर तरह का सहयोग लंगर कमेटी को देने की बात कही। 

इस अवसर पर प्रधान सोहन लाल, मीता लाहौरिया, तरूणपाल सिंह, कमल कपूर, धरमिंदर कुमार सन्नी, जतिंदर काला, इन्द्रजीत शर्मा, शंकर खर्गा, डाक्टर सुरेश सेठी, गौरव शर्मा कुलविंदर विक्की, कमल कपूर,धरमिंदर कुमार, रामपाल वर्मा, गुरदीप सिंह काकू,हीरा लाल, लखवीर सिंह लक्खा, नंनू शर्मा, मनोज पासवान, हरजिंदर मिंटू, सोढी जी, कर्ण कुमार, सौरव बेदी, सुरजीत कुमार, कर्ण मेहरा, राहुल मेहरा, बिल्ला लाहौरिया, राजू लाहौरिया, सरवन शमा लाहौरिया, जतिंदर कुमार, सुरेश कुमार, कपिल, रिम्पी, डाक्टर कुमार, अजय कुमार, विपन कुमार बिटू, विजय गुप्ता, धरमिंद कुमारं बिट्टू, रिंकू कुमार, हरीश कुमार, सौरव शर्मा, लक्की जिन्दल, सुभाष प्रसाद, मदन लाल, रवि कुमार व जय दुगें जागरण सभा से प्रधान अश्वनी शर्मा, रमेश राणा, बलविंद्र पिन्दा डिम्पल बजाज, प्रिंस लाहौरिया, मंजीत सिंह,पंडित विनोद शर्मा, विनोद यादव, राधे श्याम, दीपक गुप्ता व अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button